Prime Minister Narendra Modi today issued a stern warning to terrorist groups operating from Pakistan, warning them against any attempts to destroy the peace in the country."Enough is enough," PM Modi said, referring to the terror attacks carried out by Pak-based terror groups in Pulwama and Uri. "We cannot keep suffering till eternity."Watch video,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एकबार फिर साफ किया कि वह आतंकवाद के मुद्दे पर चुप नहीं बैठने वाले हैं। उन्होंने कहा कि बस, अब बहुत हो गया। हम लगातार नुकसान नहीं सकते हैं। पुलवामा और उरी आतंकवादी हमलों का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि उनकी सरकार ने आतंक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है. देखें वीडियो
#PMModi #Pakistan #ImranKhan